बीजिंग:
चीन ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है कि यहां के एक प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर के मुख्य भिक्षु यौन दुर्व्यवहार के मामले में शामिल थे। प्रांतीय प्रशासन के धार्मिक मामलों के विभाग ने एक बयान जारी कर कहा, यह सिर्फ अफवाह है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। यह न सिर्फ मुख्य भिक्षु का अपमान है, बल्कि एक प्रसिद्ध मंदिर एवं चीन की छवि धूमिल करने का भी प्रयास है। इन दिनों इस तरह की अफवाह फैली है कि शाओलिन मंदिर के मुख्य भिक्षु शी योंगजिन यौनकर्मियों के साथ संबंध बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसको लेकर इंटरनेट की दुनिया में खासी चर्चा हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, बौद्ध भिक्षु, यौन दुर्व्यवहार, सेक्स स्कैंडल