विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

चीन के अरबपति की अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को चेतावनी, हजारों नौकरियों पर मंडराएगा खतरा

चीन के अरबपति की अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को  चेतावनी, हजारों नौकरियों पर मंडराएगा खतरा
वांग चियानलिन
बीजिंग: चीन के उद्योग समूह ‘वांडा ग्रुप’ के अरबपति मालिक ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगाह किया है कि अगर उन्होंने समझदारी नहीं दिखाई तो अमेरिका में हजारों नौकरियों पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे.

साथ ही उन्होंने ट्रंप को आगाह किया है कि अगर ट्रंप देश में चीन के निवेश से गलत ढंग से निपटते हैं तो 20 हजार से अधिक अमेरिकी नौकरियां जोखिम में पड़ जाएंगी.  

वांडा के सीईओ वांग जियानलिन ने कहा, ‘‘मेरा अमेरिका में 10 अरब डॉलर से अधिक निवेश है और 20 हजार से अधिक लोग नौकरी पर हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘अगर नई सरकार में मुद्दो को सही ढंग से नहीं निपटा गया तो उनके पास खाने को कुछ नहीं होगा.’’

वांग ने कहा कि उन्होंने ‘मोशन पिक्चर एसोसिएशन ऑफ अमेरिका’ के प्रमुख क्रिस डाड से उनका संदेश ट्रंप को देने के लिए कहा है. वह अमेरिकी मनोरंजन कारोबार में चीन की बढ़ती हिस्सेदारी की अमेरिकी विधिनिर्माताओं द्वारा जांच बढ़ाने से जुड़े सवाल पर जवाब दे रहे थे.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, अमेरिका, वांडा ग्रुप, डोनाल्ड ट्रंप, वांग जियानलिन, China, America, Wanda Group, Donald Trump, Wang Jianlin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com