विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

चीन चाहता है आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाक के प्रयासों को माने अमेरिका

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रयासों को पूरी तरह मानना चाहिए.’

चीन चाहता है आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाक के प्रयासों को माने अमेरिका
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजिंग: पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करने के लगातार बढ़ते अमेरिकी दबाव के बीच चीन ने अपने सदाबहार सहयोगी देश का पक्ष लेते हुए कहा कि अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस्लामाबाद के प्रयासों को मानना चाहिए. चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल जोसफ डनफोर्ड की इस टिप्पणी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध हैं और इस्लामाबाद को अपना बर्ताव बदलना चाहिए, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘पाकिस्ताऩ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे है.’ जनरल डनफोर्ड के बयान के संबंध में जवाब में मंत्रालय ने कहा कि वर्षों से पाकिस्तान ने आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय प्रयास किए हैं और उसमें बड़ी कुर्बानियां दी हैं.

यह भी पढ़ें : आतंकवादी संगठनों की मदद कर रही है पाकिस्तान की खुफिया- मुहाजिर समूह

अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने सदन की सशस्त्र सेवा समिति को बताया था कि अमेरिका ने पाकिस्तान को अपना बर्ताव बदलने को कहा है और वाशिंगटन इस्लामाबाद के साथ एक बार और काम करेगा. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रयासों को पूरी तरह मानना चाहिए.’

VIDEO : पाकिस्तान ने माना हाफिज है आतंकी, पाक में 70 और संगठनों पर नजर​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: