विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मेरे राष्ट्रपति बनने पर चीन 'सुधर' जाएगा और अंत में...

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मेरे राष्ट्रपति बनने पर चीन 'सुधर' जाएगा और अंत में...
डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों से कहा है कि अर्थव्यवस्था की चिंता उन पर छोड़ दें (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आक्रामक तेवर दिखाए हैं। ट्रंप ने अपनी विदेश नीति पर चर्चा करते हुए कहा है कि यदि वे राष्ट्रपति बने, तो चीन 'सुधर' जाएगा और अंततः अमेरिका का दोस्त बन जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि चीन जैसे बड़े कम्यूनिस्ट व्यापारिक देश के साथ 'व्यापारिक युद्ध' छिड़ जाता है, तो भी उनके लिए चिंता की बात नहीं होगी।

...फिर बन जाएगा दोस्त
ट्रंप ने न्यू जर्सी में एक चुनावी रैली के दौरान अपने समर्थकों के बीच कहा, "मैं आपके सामने एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि चीन 'सुधर' जाएगा और हमारा दोस्त बन जाएगा। मेरे सत्ता में आने पर हम चीन से बेहतर तरीके से निपट पाएंगे और इसके साथ ही हम आर्थिक रूप से भी बेहतर प्रदर्शलन करेंगे। वह फिर से हमारे देश का सम्मान करने लगेगा।'

हमें नुकसान हो रहा है और आप...
ट्रंप ने गुरुवार को न्यू जर्सी में गवर्नर क्रिस क्रिस्टी के साथ अपनी पहली बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कुछ लोगों का कहना है कि व्यापारिक युद्ध छिड़ जाएगा... व्यापारिक युद्ध? हमें चीन के साथ व्यापार से 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो रहा है। ऐसे में यदि व्यापारिक युद्ध होता है, तो इसकी परवाह कौन करेगा? जरा इस पर सोचिए। एक तरफ 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं और ये मुझसे व्यापारिक युद्ध की बात करते हैं।'

गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए 69 वर्षीय ट्रंप का डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से मुकाबला होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि व्यापारिक युद्ध की जो बात उनके विरोधी कह रहे हैं वैसा नहीं होने वाला।

चिंता छोड़िए और मेरा समर्थन कीजिए
ट्रंप ने कहा, "व्यापारिक युद्ध नहीं होने जा रहा है। दो चीजें होंगी। चीन अपनी मुद्रा का अवमूल्यन कर देता है और वह इसी तरीके से हमें नुकसान पहुंचा रहा है... सही है न? उसका यह बर्ताव बहुत बुरा है। और इससे भी बढ़कर वह दक्षिण चीन सागर में किलेबंदी कर रहा है। वह लगातार ऐसी ही चीजें कर रहा है।'

ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, 'आपमें से अधिकांश लोग अर्थव्यवस्था के बारे में नहीं जानते, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस मेरा समर्थन कीजिए और सब मुझ पर छोड़ दीजिए। जाइए और जीवन का आनंद उठाइए।'

गौरतलब है कि पिछले साल चीन व्यापार के मामले में आयात और निर्यात मिलाकर 4, 303 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ विश्व में नंबर वन रहा था, जबकि अमेरिका 4032 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिकी राष्ट्रपति, ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, Donald Trump, America President, America Presidential Election, Hillary Clinton, American President