बीजिंग:
चीन के जिझियांग प्रांत में शनिवार की रेल दुर्घटना में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई तथा 210 लोग घायल हो गए। मृतकों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक आपातकालीन कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस दुर्घटना में अभी तक 35 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आरंभिक जांच के मुताबिक यह दुर्घटना शनिवार शाम प्रांत के वेनझोऊ शहर में शूयांगू में उस समय हुई, जब तेज रफ्तार से आ रही एक रेलगाड़ी डी 301 ने एक अन्य बुलेट ट्रेन डी 3115 से टकरा गई। गौरतलब है कि रविवार सुबह जारी की गई जांच रिपोर्ट के मुताबिक रेलगाड़ी डी 301 के चार डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, रेल हादसा, बुलेट ट्रेन हादसा