विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

कुनमिंग और कोलकाता के बीच रेल लाइन बिछाना चाहता है चीन

कुनमिंग और कोलकाता के बीच रेल लाइन बिछाना चाहता है चीन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कुनमिंग: चीन ने म्यांमार और बांग्लादेश के रास्ते प्राचीन रेशम मार्ग को बहाल करने के अपने प्रयासों के तहत कुनमिंग और कोलकाता के बीच एक हाई स्पीड रेल लाइन बिछाने की इच्छा जताई है।

हाल ही में यहां ग्रेटर मेकोंग सबरीजन (जीएमएस) सम्मेलन में इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई जिसमें बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार (बीसीआईएम) मल्टी-मॉडल गलियारा परियोजना को प्रोत्साहन दिए जाने पर बल दिया गया।

यूनान प्रांतीय सरकार के उप सचिव ली जिंग मिंग ने कहा, ‘हम इसके पक्ष में हैं। हाई स्पीड गलियारे से म्यांमा और बांग्लादेश की अर्थव्यवस्थाओं को भी मदद मिलेगी।’ उन्होंने एशियाई विकास बैंक जैसे बहुपक्षीय निकायों से वित्त पोषण का भी संकेत दिया।

2800 किलोमीटर रेल मार्ग बीसीआईएम गलियारे के लिए एक महत्वपूर्ण घटक हो सकता है। चीन ने रेशम मार्ग पर 40 अरब डॉलर खर्च करने का वादा किया है। इस मार्ग से 132 अरब डॉलर का व्यापार किए जाने की संभावना है। चीन कुनमिंग को कोलकाता से जोड़ने की योजना के साथ रेशम मार्ग को बहाल करने का प्रयास करता रहा है।

मिंग ने कहा कि शानदोंग एयरलाइन्स अगले महीने से कुनमिंग और नई दिल्ली के बीच उड़ान सेवाएं शुरू करेगी। उन्होंने हाल ही में संपन्न चीन दक्षिण एशिया व्यापार मेले के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बीसीआईएम को आगे बढ़ाने में भारत से ‘सक्रिय भागीदारी’ की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, कुनमिंग, कोलकाता, रेल लाइन, रेशम मार्ग, सिल्‍क रूट, China, High Speed Rail Link, Kunming, Kolkata, Silk Route