इस्लामाबाद:
चीन ने पाकिस्तान की संप्रभुता और अखंडता को पूरा समर्थन देने के साथ ही क्षेत्र में शांति के लिए उसके साथ मिलकर काम करने का संकल्प जताया। चीन ने ऐसे समय यह समर्थन जताया है जब इन अमेरिकी आरोपों को लेकर पाकिस्तान एवं अमेरिका में तनाव बढ़ गया है कि आईएसआई अफगानिस्तान में छद्म युद्ध चला रहा है। चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री मेंग जियांझु ने प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के साथ बैठक में चीन के समर्थन से अवगत कराया। पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के अनुसार मेंग ने पाकिस्तान की संप्रभुता, स्वतंत्रता और अखंडता का पूरा समर्थन देने की बात कही। पाक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में गिलानी ने चीन को इस बात के लिए धन्यवाद किया कि जब पाकिस्तान को सबसे अधिक समर्थन की जरूरत है तब चीन ने उसका समर्थन किया। उन्होंने कहा, चीन का मित्र पाकिस्तान का मित्र है, उसका दुश्मन पाकिस्तान का दुश्मन है और चीन की सुरक्षा पाकिस्तान की सुरक्षा है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, पाक, समर्थन, वादा