विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2014

भारत के मंगलयान की सफलता से ईर्ष्या नहीं : चीन

भारत के मंगलयान की सफलता से ईर्ष्या नहीं : चीन
बीजिंग:

चीन भारत के मंगलयान मिशन की सफलता से किसी तरह ईर्ष्या नहीं करेगा, बल्कि इसको लेकर खुश होने के लिए उसके पास कई वजहें हैं।

सरकारी समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपने संपादकीय में कहा है, 'चीन मंगलयान के मंगल की कक्षा में प्रवेश करने को ईर्ष्या महसूस नहीं करेगा। चीनी लोग समझते हैं कि भारत ने जो किया उनके पास उससे अधिक उन्नत तकनीक, आर्थिक और सामाजिक विकास है जिस पर गर्व किया जा सकता है।'

संपादकीय में कहा गया है, 'भारत की जनता मंगल अभियान में चीन से आगे निकलकर काफी खुश हो रही है। चीन का पहला मंगल मिशन यिंघोउ-एक वर्ष 2011 में प्रक्षेपित होने के बाद एक साल तक लापता रहा।' अखबार ने कहा, 'चीन की जनता के पास ऐसे कई कारण हैं जिनको लेकर वह मंगलयान मिशन की सफलता पर भारत की जनता के साथ खुशी महसूस करे।'

मंगलयान मिशन की सफलता के कुछ देर बाद चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने इस उपलब्धि को एशिया का गौरव बताया।

हुआ ने कहा, 'यह भारत का गौरव है और एशिया का भी गौरव है। यह अंतरिक्ष के क्षेत्र में मानवीय अभियान में ऐतिहासिक प्रगति है। इसलिए हम भारत को बधाई देते हैं।'

चीन के मीडिया में मंगलयान की सफलता को प्रमुखता से जगह मिली है। कुछ अखबारों में इससे जुड़ी तस्वीरें भी प्रकाशित हुई हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट कहा है, 'भारतीय मिशन पर कुल 4.5 अरब रुपये की लागत आई है जो किसी हॉलीवुड फिल्म के निर्माण की लागत से कम है।'

'ग्लोबल टाइम्स' ने भारत के मंगल मिशन की सफलता पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'अगर वैज्ञानिक शोध में तुलनात्मक रूप से पिछड़ा देश मंगल के अन्वेषण के लिए यान भेजने में सफल हो जाता है तो इसकी पूरी संभावना है कि यिंघोउ-दो भविष्य में सफल हो।'
अखबार ने कहा, 'कोई देश हर क्षेत्र में अगुवा होने का दावा नहीं कर सकता। भारत ने इस बिंदु पर चीन से स्पर्धा की है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्लोबल टाइम्स, चीन का सरकारी अखबार, मंगलयान की कामयाबी पर चीन, भारत का मंगलयान, Global Times, Governmnet Newspaper Of China, China On Success On Mangalyan, Mangalyan Of India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com