विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2012

चीन के साथ रिश्ते भारत की विदेश नीति की प्राथमिकता : कृष्णा

बीजिंग: भारत ने चीन से कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार को अपनी विदेश नीति की प्राथमिकता के तौर पर देखता है।

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते प्रभावों का भविष्य में संबंधों पर पड़ने वाले असर की चिंताओं को परे रखते हुए भारत ने चीन के साथ रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने की इच्छा जताई।

चीन के साथ गर्माहटभरे संबंधों की चाहत के बारे में गंभीर संदेश देते हुए विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने चीन के उप प्रधानमंत्री ली केकिआंग से कहा कि मजबूत और स्वस्थ संबंधों को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि दोनों देशों के बीच विश्वास और समझ विकसित हो।

ली के साथ करीब 45 मिनट की बैठक के बाद कृष्णा ने भारतीय मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि चीन के साथ हमारा संबंध भारत की विदेश नीति की प्राथमिकता है और हम मानते हैं कि भारत-चीन का संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक होगा।’

संभावना है कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के नेतृत्व में बदलाव के बाद अगले वर्ष ली चीन के प्रधानमंत्री बनेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, China, भारत की विदेश नीति, Foreign Policy Of India, Sm Krishna, एसएम कृष्णा