चाइना के ताईयुआन शहर में एक ऐसा हाईवे बना है, जिसे देख हर कोई हैरान है. जी हां, जो शख्स इस तीन मंजिला हाईवे को देख ले वो खुद को रोक ना पाए. चाइना के उत्तर-पश्चिमी एरिया में मौजूद शांक्सी प्रांत में बना है ये तीन मंजिला ब्रिज. ये हाईवे जमीन से 1,370 मीटर ऊंचे मौजूद तियानलोंग पहाड़ पर बना है.
किसी गोल स्प्रिंग के आसन के बने इस हाईवे की कुल लंबाई 30 किलोमीटर है. यानी एक बार आपने राइड शुरू की तो नॉन-स्टॉप 30 किलोमीटर तक गाड़ी चलानी है.
बता दें, फिलहाल ये हाईवे आम लोगों के लिए खुला नहीं. लेकिन जल्द ही ट्रायल पूरा होते ही ये लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
इस हाईवे को बनाने के लिए करीब 7 हज़ार टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है. इस पूरे ब्रिज की ऊंचाई 350 मीटर है.
इस हाईवे के खुलने के बाद चाइना में टॉप टूरिस्ट अट्रैक्शन बन जाएगा. लोग अभी से इस ब्रिज को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.
यहां देखें इस हाईवे की सभी तस्वीरें...
VIDEO: अरुणाचल में चीन की तरफ से बाढ़ की चेतावनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं