विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2018

अमीर बनने के लिए रातों रात चुरा लिया हाईवे और बेच दिया 51 हजार में

चीन में हैरान करने वाली खबर सामने आई है. चीन में एक आदमी ने रातों-रात सड़क चुराई है. आदमी ने करीब 800 मीटर सड़क की चोरी कर ली और उसे बेच आया.

अमीर बनने के लिए रातों रात चुरा लिया हाईवे और बेच दिया 51 हजार में
चीन में एक आदमी ने रातों-रात सड़क चुराई और उसे बेच दिया.
नई दिल्ली: चीन में हैरान करने वाली खबर सामने आई है. चीन में एक आदमी ने रातों-रात सड़क चुराई है. आदमी ने करीब 800 मीटर सड़क की चोरी कर ली और उसे बेच आया. dailymail की खबर के मुताबिक, उसने सड़क से 500 टन सीमेंट चुराई और 5 हजार युआन (करीब 51 हजार रुपये) में बेच दिया. ये घटना तब सामने आई जब गांव में रहने वालों ने शिकायत की कि सड़क गायब हो गई है. पुलिस ने सड़क को चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम झू बताया जा रहा है.

इस देश ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा रॉकेट, जानिए किसने किया ये कारनामा

ये घटना जियानशु के सानकेशू में हुई. गांव के लोगों पहले लगा कि सड़क पर मरम्मती का काम शुरू हुआ है. लेकिन जैसे ही उन्होंने पुलिस को सूचिक किया तो पता लगा कि सड़क असल में चोरी हुई है. झू ने खुदाई करने वाली चीज से खुदाई कर 800 मीटर सड़क को खोद डाला और कॉन्क्रीट को पास की ही फैक्ट्री में बेच दिया. गिरफ्त में आने के बाद झू ने बताया- 'मेरा बिजनेस कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उस रास्ते से कोई नहीं गुजरता था तो मैंने सोचा इसे खोदकर सीमेंट को बेच दिया जाए.'

अपनी ही शादी में रिपोर्टिंग करने लगा दूल्हा, सासू मां से पूछा- कैसा लग रहा है बेटी की शादी में

उसने कबूल किया कि एक टन को 10 युआन के हिसाब से सीमेंट को बेचा गया. पूरे सीमेंट के उसे 5 हजार युआन मिले. वो इन पैसों से बिजनेस शुरू करना चाहता था. उसे चोरी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया और मुकदमा चलाने से पहले उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com