
चीन में एक आदमी ने रातों-रात सड़क चुराई और उसे बेच दिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन में एक आदमी ने रातों-रात सड़क चुराई और उसे बेच दिया.
आदमी ने करीब 800 मीटर सड़क की चोरी कर ली और उसे बेच आया.
उसने सड़क से 500 टन सीमेंट चुराई और 5 हजार युआन में बेच दिया.
इस देश ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा रॉकेट, जानिए किसने किया ये कारनामा
ये घटना जियानशु के सानकेशू में हुई. गांव के लोगों पहले लगा कि सड़क पर मरम्मती का काम शुरू हुआ है. लेकिन जैसे ही उन्होंने पुलिस को सूचिक किया तो पता लगा कि सड़क असल में चोरी हुई है. झू ने खुदाई करने वाली चीज से खुदाई कर 800 मीटर सड़क को खोद डाला और कॉन्क्रीट को पास की ही फैक्ट्री में बेच दिया. गिरफ्त में आने के बाद झू ने बताया- 'मेरा बिजनेस कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उस रास्ते से कोई नहीं गुजरता था तो मैंने सोचा इसे खोदकर सीमेंट को बेच दिया जाए.'
अपनी ही शादी में रिपोर्टिंग करने लगा दूल्हा, सासू मां से पूछा- कैसा लग रहा है बेटी की शादी में
उसने कबूल किया कि एक टन को 10 युआन के हिसाब से सीमेंट को बेचा गया. पूरे सीमेंट के उसे 5 हजार युआन मिले. वो इन पैसों से बिजनेस शुरू करना चाहता था. उसे चोरी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया और मुकदमा चलाने से पहले उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है.