बीजिंग:
चीन में सरकारी अधिकारियों में भ्रष्टाचार की बढ़ती समस्या को कम करने के लिए चीन की एक प्रांतीय सरकार ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर लागू किया है, जो लगातार अधिकारियों पर नजर रखेगा। झिआंग्सू प्रांत के नानजिंग शहरी नियोजन ब्यूरो में अगर कोई अधिकारी 20 दिनों के भीतर अगर मामले को अंजाम नहीं देता है, तो फिर विभाग में लगे उसके कम्प्यूटर पर पीली बत्ती जलेगी। ब्यूरो के अनुशासन विभाग के मुखिया दिंग हयांग ने बताया, अगर मामले के निपटारे में अधिकारी ने प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया, तो लाल बत्ती जलने लगेगी। दिंग ने कहा कि इस व्यवस्था से लोगों को अपने मामले का पता लगाने, अधिकारियों द्वारा किए गए काम और ऑनलाइन शिकायत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब से यह व्यवस्था लागू हुई है, अधिकारी अपना काम समय पर बेहतर ढंग से करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रांतीय सरकार के 52 विभागों, 13 शहरी प्रशासनों और 106 काउंटी विभागों में इस निगरानी प्रणाली को लागू किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भ्रष्टाचार, चीन, सॉफ्टवेयर