विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2011

चीन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 मरे

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे। वह मियून काउंटी के पर्वतीय इलाके से एक बचाव अभियान में शामिल होकर वापस लौट रहा था, तभी हेलीकॉप्टर अचानक ही एक जलाशय में जा गिरा। एक व्यक्ति को जलाशय से जिंदा बाहर निकाल लिया गया। बचावकर्मियों ने जलाशय से दो चालक दल सदस्यों के शव भी बरामद किए हैं जबकि दो अन्य लोगों की तलाशी का अभियान जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, हेलीकॉप्टर, दुर्घटना, China, Chopper, Accident