बीजिंग:
चीन के पश्चिमोत्तर इलाके में 660 किलोवाट की क्षमता वाले एक दिशा में विद्युत का संचार करने वाले तंत्र ने सोमवार से एक प्रांत को बिजली की आपूर्ति करनी शुरू कर दी। विद्युत का संचार इस रूप में करने वाले इस तंत्र को विश्व की पहली प्रणाली बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक यह संचार तंत्र बिजली की आपूर्ति चीन के पश्चिमोत्तर स्वायत्त क्षेत्र निंगझिआ हुई से पूर्वी प्रांत शेडोंग को कर रहा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक 1.58 अरब डॉलर की लागत वाली यह परियोजना चीन के पश्चिम-पूर्व क्षेत्रों के लिए विद्युत संचार कार्यक्रम का हिस्सा है। इस प्रणाली के केबल की क्षमता 1333 किलोमीटर की दूरी से 40 लाख किलोवाट विद्युत का संचार करने की है। यह केबल पांच राज्यों से होकर गुजर रही है। ज्ञात हो कि चीन के कोयला संसाधन प्रमुख रूप से पश्चिम और उत्तर इलाकों में पाए जाते हैं। इन क्षेत्रों के लिए पश्चिम-पूर्व विद्युत संचार कार्यक्रम वर्ष 2000 में शुरू किया गया।