पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में जारी भारत के साथ गतिरोध (India China Standoff) के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की पश्चिमी थिएटर कमान के लिए कमांडर के रूप में नए जनरल (General) की नियुक्ति की है. यह कमान चीन-भारत सीमा पर निगरानी रखती है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के प्रमुख राष्ट्रपति चिनफिंग ने जनरल झांग शुडोंग को पश्चिमी थिएटर कमान का नया कमांडर नियुक्त किया है.
एजेंसी के मुताबिक, चिनफिंग ने जनरल झांग समेत चीनी सेना एवं सशस्त्र पुलिस बल के चार वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है.
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच मई से जारी गतिरोध के बीच पीएलए की पश्चिमी कमान में शीर्ष स्तर पर यह नई नियुक्त की गई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं