Beijing:
चीन में हो रही भारी बारिश के कारण जमीन खिसकने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बचावकर्मियों ने बुधवार सुबह बताया कि यह दुर्घटना शांसी प्रांत के जुएयांग काउंटी में घटी है। स्थानीय सरकार ने बचाव एवं राहत कार्य के लिए 400 से अधिक लोगों को मौके पर भेजा है। बचाव दल ने मलबे से 20 लोगों को बाहर निकाला, जिसमें 17 की मौत हो चुकी थी। एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई। दो घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। अधिकारियों ने कहा कि बचाव दल ने प्रांत के राजमार्ग को खाली करवा दिया है। बुधवार को इस मार्ग पर यातायात शुरू होने की संभावना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं