बीजिंग:
चीन में एच7एन9 बर्ड फ्लू के कुल 131 मामले सामने आए हैं जबकि इस से ग्रस्त 39 लोगों की मौत हो चुकी है।
सिन्हुआ ने रविवार को नेशनल हेल्थ एंड फेमिली प्लानिंग कमीशन के हवाले से बताया कि एच7एन9 के कुल 78 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। अन्य 14 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।
कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि मानव से मानव में एच7एन9 वायरस के संक्रमण के संकेत नहीं मिले हैं।
सिन्हुआ ने रविवार को नेशनल हेल्थ एंड फेमिली प्लानिंग कमीशन के हवाले से बताया कि एच7एन9 के कुल 78 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। अन्य 14 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।
कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि मानव से मानव में एच7एन9 वायरस के संक्रमण के संकेत नहीं मिले हैं।