चिली:
चिली में ज्वालामुखी फटने का असर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की हवाई सेवा पर पड़ा है। हज़ारों मुसाफिर यहां अटके हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के नेशनल कैरियर Qantas Airways के मुताबिक 22 उड़ानें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से रद्द की गई हैं। हवाई जहाज़ के इंजन में राख जाने का खतरा है। इसलिए उड़ानों को रद्द किया गया है। इसके अलावा चिली अर्जेंटीना, पेराग्वे और ब्राजील में भी हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है। 4 जून से चिली का एक ज्वालामुखी जाग उठा है। हालांकि इसके मुहाने से लावा निकलना बंद हो गया है। लेकिन राख और धुआं निकलना जारी है जिससे आसमान में धुंध है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चिली, हवाई सेवाएं, ज्वालामुखी