
दुनिया में जो ओहदा अमेरिकन राष्ट्रपति का होता है, वैसा किसी और दूसरे का नहीं. जाहिर सी बात है, जिस शख्स का इतना रसूख हों तो उसकी सिक्योरिटी भी बेहद पुख्ता होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति सफेद रंग की चमचमाती उस इमारत में रहते हैं, जिसे व्हाइट हाउस के नाम से जाना जाता है. बात मौजूदा दौर की हो या फिर इतिहास की, इस ऐतिहासिक व्हाइट हाउस इमारत का जिक्र हर जगह मिल जाएगा. ये वही इमारत है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी फैमिली के साथ रहते हैं, ऐसे में यहां कि सुरक्षा ऐसी होती है कि बिना इजाजत कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. मगर इतनी टाइट सिक्योरिटी को एक छोटे से बच्चे ने तब चकमा दे दिया जव वो व्हाइट हाउस में चुपके से दाखिल हो गया.
BREAKING: A kid just snuck through the fence of the White House.
— Jack (@jackunheard) March 26, 2025
pic.twitter.com/rLozwmEu89
छोटे बच्चे ने व्हाइट हाउस की सिक्योरिटी को दिया चकमा
व्हाइट हाउस के बाहर बुधवार शाम को एक बच्चा बाड़ के बीच से चुपके से अंदर घुस गया, जिसे बाद में सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने पकड़ लिया. यह घटना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस से ऑटो टैरिफ की घोषणा करने के करीब एक घंटे बाद, शाम 6:30 बजे के आसपास नॉर्थ लॉन पर हुई. सीक्रेट सर्विस के स्पोकपर्सन एंथनी गुग्लिएल्मी ने बताया कि छोटा बच्चा व्हाइट हाउस की बाड़ को पार करके अंदर दाखिल हो गया था. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "अधिकारियों ने तुरंत बच्चे को उसके माता-पिता के साथ मिला दिया और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई."

हथियारबंद एजेंट की गोद में बच्चा मस्ती करता आया नजर
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक हथियारबंद अधिकारी नीले रंग की हुडी पहने हुए बच्चे को नॉर्थ लॉन के पार ले जा रहा है और फिर उसे दूसरे अधिकारी को सौंप देता है. नीली हुडी वाला बच्चा सिक्योरिटी एजेंट की गोद में है और बच्चा बेफिक्र होकर अपने मस्त मूड में दिख रहा है. बच्चा हथियारबंद एजेंट की कभी सीने वाली पॉकेट पर हाथ फेरता है तो कभी गर्दन पर. बच्चे को ऐसा करते देख सिक्योरिटी एजेंट भी उसे प्यार से थपथपाता है. इसके बाद वो बच्चे को पुलिस की वर्दी पहने जवान को सौंप देता है.

व्हाइट हाउस से पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. अप्रैल 2023 में भी एक छोटा बच्चा नॉर्थ लॉन पर बाड़ से चुपके से अंदर घुस गया था. उस बच्चे को भी बाद में उसके माता-पिता के साथ मिला दिया गया था, जिनसे कुछ देर के लिए पूछताछ की गई थी. यह घटना व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, हालांकि सीक्रेट सर्विस ने हमेशा चौकन्नी रहने का दावा करती है. लेकिन इस तरह के वाकये सामने आने से सवाल खड़ा होता है कि इतनी पुख्ता सिक्योरिटी कैसे व्हाइट हाउस तक पहुंच जाते हैं. तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भविष्य में सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की जरूरत पर चर्चा शुरू हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं