विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2014

जेट की उड़ान से जवाब नहीं मिलने पर मचा था हड़कंप

जेट की उड़ान से जवाब नहीं मिलने पर मचा था हड़कंप
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पिछले महीने लंदन से मुंबई आ रही जेट एयरवेज की एक उड़ान से जवाब नहीं मिलने पर जर्मन हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष में हड़कंप मच गया था क्योंकि पायलटों ने अपने हैडसेट्स में आ रही धीमी आवाज की अनदेखी की और करीब 30 मिनट तक कोई जवाब नहीं दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 9 डब्ल्यू-117 के दोनों पायलटों के नाम 'गंभीर' घटना की जांच के दौरान उड़ान रोस्टर से दो हफ्ते के लिए हटा दिए गए।

यह घटना मलेशियाई विमान एमएच-370 के लापता होने के महज पांच दिन बाद हुई थी।

घटना से जर्मन हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष में हड़कंप मच गया और बाद में उसने भारतीय नियामक नागर विमानन महानिदेशालय से शिकायत की जिसने तत्काल जांच शुरू कर दी।

जेट एयरवेज के स्थाई जांच बोर्ड ने भी समानांतर रूप से घटना की जांच की जिसमें बोइंग 777-300ईआर विमान शामिल था जो वीटी-जेईजी के रूप में पंजीकृत है।

नागर विमानन महानिदेशालय के अधिकारियों ने पिछले महीने के आखिर में मुंबई में जेट के संचालन अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com