कुआलालंपुर:
जापानी टेलीविजन को मिले सुरक्षा कैमरे के एक वीडियो फुटेज को देखने से पता चलता है कि पिछले सप्ताह उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई पर सतर्कतापूर्वक से और सुनियोजित तरीके से हमला किया गया था. फुजी टीवी को मिला फुटेज धुंधला नजर आ रहा है लेकिन इसमें यह दिखाई दे रहा है कि कुआलालंपुर के हवाई अड्डे के बजट टर्मिनल के टिकट काउंटर पर किम जोंग नाम खड़े हैं और अलग-अलग दिशाओं से दो महिलाएं उनकी ओर आ रही हैं. इनमें से एक महिला उनके पीछे आती है और कुछ सेकंड तक उनके मुंह पर कुछ रगड़ती है.
महिलाएं अलग-अलग दिशाओं में चली गईं
इसके बाद महिलाएं शांति से अलग दिशाओं में जाती हुई दिखाई देती हैं. इसके बाद फुटेज में किम को हवाई अड्डे के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा अधिकारियों की तरफ जाते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान उनके हाव-भाव से लगता रहा है कि उन्हें मदद की जरूरत है.
इसके बाद वह उनके साथ हवाई अड्डे के क्लीनिक जाते हुए दिखाई देते हैं. फुजी टीवी ने यह खुलासा नहीं किया है कि उसे वीडियो फुटेज कैसे मिला. जिस समय किम, मकाउ जाने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे थे उस समय इन फुटेज को सुरक्षा कैमरों ने कैद किया था.
अस्पताल ले जाते समय हो गई थी मौत
मलेशियाई अधिकारियों का कहना है कि हमले के तुरंत बाद अस्पताल जाते समय किम की मौत हो गई थी. मलेशिया के उप राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख नूर राशिद इब्राहिम ने कल कहा कि किम ने हवाई अड्डे के ग्राहक सेवा कर्मचारियों को बताया था कि ‘‘दो अज्ञात महिलाओं ने एक तरल पदार्थ से उनके चेहरे को रगड़ा था जिसके बाद उन्हें चक्कर आने लगा था.
मीडिया में अटकलों का दौर
इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि किम जोंग नाम की हत्या के लिए उत्तर कोरिया ने कोई दस्ता भेजा था. इससे पहले उत्तर कोरियाई नेता के चाचा जांग सोंग-थाएक की दिसंबर 2013 में हत्या हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- उन्हें भूखे कुत्तों के आगे छोड़ दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महिलाएं अलग-अलग दिशाओं में चली गईं
इसके बाद महिलाएं शांति से अलग दिशाओं में जाती हुई दिखाई देती हैं. इसके बाद फुटेज में किम को हवाई अड्डे के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा अधिकारियों की तरफ जाते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान उनके हाव-भाव से लगता रहा है कि उन्हें मदद की जरूरत है.
इसके बाद वह उनके साथ हवाई अड्डे के क्लीनिक जाते हुए दिखाई देते हैं. फुजी टीवी ने यह खुलासा नहीं किया है कि उसे वीडियो फुटेज कैसे मिला. जिस समय किम, मकाउ जाने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे थे उस समय इन फुटेज को सुरक्षा कैमरों ने कैद किया था.
अस्पताल ले जाते समय हो गई थी मौत
मलेशियाई अधिकारियों का कहना है कि हमले के तुरंत बाद अस्पताल जाते समय किम की मौत हो गई थी. मलेशिया के उप राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख नूर राशिद इब्राहिम ने कल कहा कि किम ने हवाई अड्डे के ग्राहक सेवा कर्मचारियों को बताया था कि ‘‘दो अज्ञात महिलाओं ने एक तरल पदार्थ से उनके चेहरे को रगड़ा था जिसके बाद उन्हें चक्कर आने लगा था.
मीडिया में अटकलों का दौर
इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि किम जोंग नाम की हत्या के लिए उत्तर कोरिया ने कोई दस्ता भेजा था. इससे पहले उत्तर कोरियाई नेता के चाचा जांग सोंग-थाएक की दिसंबर 2013 में हत्या हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- उन्हें भूखे कुत्तों के आगे छोड़ दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं