विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2013

कराची में विस्फोटक से भरी कार जब्त

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रमुख व्यापारिक शहर कराची में एक बड़े बम धमाके की कोशिश नाकाम हो गई है। पुलिस और संदिग्ध तालिबान आतंकियों के बीच गोलीबारी के दौरान एक विस्फोटक से लदी कार जब्त की गई है। साथ में पुलिस ने एक कथित आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। जियो न्यूज ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस बीच, दो पुलिस वालों समेत घायल तीन लोगों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई।

एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात को पुलिस ने शहर के सुरजनि कस्बे में गैरकानूनी घोषित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के अड्डे का पता लगाने के लिए छापा मारा। लेकिन वहां छिपे संदिग्ध आतंकियों ने स्वचालित हथियारों का प्रयोग करते हुए पुलिस के खिलाफ फायरिंग शुरू कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कराची, कार में विस्फोटक, Karachi, Explosives In Car