बेरुत:
लेबनान की राजधानी बेरुत में शुक्रवार को हुए भीषण कार बम विस्फोट में अब तक आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 78 लोग घायल हो गए।
बीबीसी ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि बेरुत के अशरफिया जिले के प्रमुख स्थल ससिन स्क्वायर में शुक्रवार को कार बम विस्फोट हुआ। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 78 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना भीषण था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गईं। विस्फोट के कारण कई कारों में आग लग गई। टीवी दृश्यों में विस्फोट में नष्ट इमारतों को भी दिखाया गया है। घटनास्थल के समीप इसाइयों के मेरोनाइट सम्प्रदाय का मुख्यालय स्थित है।
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती कहा कि दोषियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
बीबीसी ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि बेरुत के अशरफिया जिले के प्रमुख स्थल ससिन स्क्वायर में शुक्रवार को कार बम विस्फोट हुआ। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 78 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना भीषण था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गईं। विस्फोट के कारण कई कारों में आग लग गई। टीवी दृश्यों में विस्फोट में नष्ट इमारतों को भी दिखाया गया है। घटनास्थल के समीप इसाइयों के मेरोनाइट सम्प्रदाय का मुख्यालय स्थित है।
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती कहा कि दोषियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं