विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2025

'कनाडा वार्ता के साथ अपने बिजनेस का बचाव कर रहा': ट्रंप ने लगाया 35% टैरिफ तो PM कार्नी ने दिया जवाब

Donald Trump's Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर कनाडा जवाबी कार्रवाई करता है तो टैरिफ को 35% से और अधिक बढ़ाया जा सकता है.

'कनाडा वार्ता के साथ अपने बिजनेस का बचाव कर रहा': ट्रंप ने लगाया 35% टैरिफ तो PM कार्नी ने दिया जवाब
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से कनाडा से सभी आयातों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है.
  • कनाडा के PM मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा ने फेंटेनाइल संकट को रोकने में महत्वपूर्ण प्रगति की है और अमेरिका के साथ सहयोग जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
  • ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी दी है कि यदि वह जवाबी कार्रवाई करता है तो टैरिफ और बढ़ाया जा सकता है, लेकिन बातचीत के लिए दरवाजा खुला रखा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से कनाडा से सभी आयातों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. इस लेटर में उन्होंने अमेरिका के अंदर फेंटेनाइल (ड्रग्स) के प्रवाह को पर्याप्त रूप से रोकने में कनाडा की विफलता बताया. ट्रंप के इस ऐलान के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, "अमेरिका के साथ मौजूदा व्यापार वार्ता के दौरान, कनाडाई सरकार ने दृढ़ता से अपने वर्कर्स और व्यवसायों का बचाव किया है. हम ऐसा करना जारी रखेंगे क्योंकि हम 1 अगस्त की नई समय सीमा की दिशा में काम कर रहे हैं."

मार्क कार्नी ने आगे लिखा है, "कनाडा ने उत्तरी अमेरिका में फेंटेनाइल के संकट को रोकने के लिए महत्वपूर्ण प्रगति की है. हम दोनों देशों में जीवन बचाने और कम्यूनिटीज की सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ काम करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम कनाडा को मजबूत बना रहे हैं. संघीय सरकार, प्रांत और क्षेत्र एक कनाडाई अर्थव्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं. हम राष्ट्र के हित में प्रमुख नई परियोजनाओं की एक श्रृंखला बनाने के लिए तैयार हैं. हम दुनिया भर में अपनी व्यापारिक साझेदारियों को मजबूत कर रहे हैं."

अगर पटलवार किया तो टैरिफ बढ़ा देंगे- कनाडा को ट्रंप की धमकी

कनाडाई प्रधान मंत्री मार्क कार्नी को लिखे और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर किए गए एक लेटर में, राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर कनाडा जवाबी कार्रवाई के साथ जवाब देता है तो टैरिफ और बढ़ सकता है. हालांकि ट्रंप ने बातचीत के लिए दरवाजा भी खुला रखा. उन्होंने लिखा है, "अगर कनाडा फेंटेनाइल के प्रवाह को रोकने के लिए मेरे साथ काम करता है, तो हम शायद इस पत्र में समायोजन (एडजस्ट करने) पर विचार करेंगे." उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विकसित हो रहे संबंधों के आधार पर टैरिफ को ऊपर या नीचे संशोधित किया जा सकता है.

राष्ट्रपति ट्रंप की यह टिप्पणी उन सबूतों के बावजूद आई है जो दिखाते हैं कि अमेरिका में तस्करी किए गए फेंटेनाइल का बड़ा हिस्सा मेक्सिको से आता है जो अमेरिका के दक्षिणी सीमा पर है, न कि कनाडा के साथ उत्तरी सीमा से. 

गौरतलब है कि ट्रंप ने हाल के दिनों में अपने व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) को व्यापक बनाते हुए कई देशों पर नए टैरिफ लगाए हैं. कनाडा के अलावा, ट्रंप ने हाल ही में जापान और दक्षिण कोरिया से लेकर ब्राजील जैसे कई देशों पर नए टैरिफ लगाए हैं. साथ ही अमेरिका में आयात होने वाले तांबे पर 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है.

इसके अलाला गुरुवार को प्रकाशित एनबीसी न्यूज के साथ एक अलग इंटरव्यू में, ट्रंप ने सुझाव दिया कि और अधिक देशों को जल्द ही 15 से 20 प्रतिशत तक के व्यापक टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है. ट्रंप का कहना है कि टैरिफ का स्तर उनके व्यापार प्रथाओं और सुरक्षा-संबंधित मामलों पर अमेरिका के साथ सहयोग पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने अब कनाडा पर लगाया 35% टैरिफ! राहत के लिए बताई ड्रग्स तस्करी रोकने वाली स्कीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com