LIVE: पीएम मोदी ने आज बिहार के बाद कोलकाता में रैली की. वहां उन्होंने ममता सरकार पर खुलकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत सरकार जो पैसा भेजती है वह जनता तक नहीं पहुंच पाता. जब ममता सरकार बंगाल से जाएगी, तब यहां भी परिवर्तन होगा, जैसे असम और त्रिपुरा में भी पहले यही हाल था. केंद्र का पैसा जनता के विकास के लिए इस्तेमाल नहीं होता था. अब जबसे असम और त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनी है तबसे लोगों का कल्याण हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र की महिला सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. दूसरी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के गयाजी में बक्सर ताप ऊर्जा संयंत्र समेत 6, 880 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं की शुरुआत की. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर अपने पिछले आदेश में संशोधन करते हुए एक नया अंतरिम फैसला सुनाया है. इस फैसले को अब पूरे देश में लागू किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में बदलाव करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के बाद कुत्तों को उनके मूल इलाकों में ही छोड़ा जाएगा, लेकिन रेबीज (रेबीज) पीड़ित या आक्रामक कुत्तों को छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.
साथ ही, सड़कों पर कुत्तों को खाना खिलाने (फीडिंग) पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसके बजाय, नगर निगम (एमसीडी) को कुत्तों के लिए विशेष फीडिंग स्थल बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि व्यवस्थित तरीके से उनकी देखभाल हो सके.
ये भी पढ़ें- बिहार से बंगाल तक आज होगी सौगातों की बरसात... PM मोदी का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम, जानें पूरा शेड्यूल?
LIVE UPDATES...
उत्तराखंड मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 23 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड मौसम विभाग का भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 23 अगस्त से 25 अगस्त भारी बहुत भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. 23 अगस्त को बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून, में भारी से बहुत बारिश की संभावना जताई गई है. 24 अगस्त को देहरादून टिहरी उत्तरकाशी बागेश्वर पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 25 अगस्त को गढ़वाल हिल्स और नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अन्य जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है. सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 23 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड मौसम विभाग का भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 23 अगस्त से 25 अगस्त भारी बहुत भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. 23 अगस्त को बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून, में भारी से बहुत बारिश की संभावना जताई गई है. 24 अगस्त को देहरादून टिहरी उत्तरकाशी बागेश्वर पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 25 अगस्त को गढ़वाल हिल्स और नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अन्य जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है. सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
जब बंगाल में टीएमसी की सरकार रहेगी, विकास रुका रहेगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आपने मां, माटी, मानुष के नारे पर भरोसा किया था, लेकिन हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो गए. भर्ती घोटाले से नौजवानों का भविष्य खराब हो गया. बेटियों और बहनों पर अत्याचार बढ़ गए. यह पक्का है कि जब तक बंगाल में टीएमसी की सरकार रहेगी, तब तक बंगाल का विकास रुका रहेगा.
पहले असम और त्रिपुरा का भी यही हाल था- कोलकाता में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कोलकाता में कहा कि पहले असम और त्रिपुरा का भी यही हाल था, लेकिन जब से दोनों राज्यों में बीजेपी सरकार बनी है, योजनाओं का लाभ जनता को मिलने लगा है.
पीएम मोदी ने कोलकाता में साधा ममता सरकार पर निशाना
पीएम मोदी ने कोलकाता में कहा कि जितना पैसे यूपीए सरकार ने 10 साल में बंगाल को दिया था, उससे तीन गुना पैसा भारत सरकार ने बंगाल को दिया है. रेलवे का बजट तीन गुना बढ़ाया गया है. लेकिन बंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती भी है. चुनौती यह कि बंगाल के लिए जो पैसा हम राज्य सरकार को सीधे भेजते हैं, उसका ज्यादातर हिस्सा लूट लिया जाता है. जो पैसा भारत सरकार दिल्ली से भेजती है, आप लोगों पर खर्च नहीं होता है. वह पैसा महिलाओं का जीवन आसान बनाने के लिए खर्च नहीं होता है. वह पैसा टीएमसी कार्डर पर खर्च होता है.
आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला संतुलित: वकील नमिता रॉय
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वकील नमिता रॉय ने संतुलित बताया है. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान मौजूद है, बस उसे लागू करने की जरूरत हैय वकील नमिता रॉय ने आईएएनएस से बातचीत में सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से संबंधित फैसले को संतुलित बताया. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के बाद उन्हें वापस छोड़ा जाना चाहिए, जिससे उनकी आबादी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
बिहार की तस्वीर बदली, 2030 तक 1 करोड़ युवाओं को रोजगार : सीएम नीतीश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं और गयाजी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उनसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से बात की और अपनी सरकार के कामों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की तस्वीर पिछले दो दशकों में पूरी तरह बदल चुकी है. उन्होंने याद दिलाया कि 2005 से पहले राज्य की हालत बेहद खराब थी, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद से हर क्षेत्र में विकास का काम हुआ है.
गयाजी पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने बिहार दौरे के लिए गयाजी पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी की बड़ी रैली होनी है.
UP: वाराणसी में पार्किंग विवाद में शख्स की ईंट से पीटकर हत्या
यूपी के वाराणसी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक की पहचान प्रवीण झा के रूप में की है. प्रवीण झा की उम्र 48 साल थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना कबीर नगर कॉलोनी के मातृ छाया अपार्टमेंट की है.प्रवीण झा शिक्षक थे. उनके शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू-तेजस्वी का हमला
PM मोदी के बिहार दौरे से पहले लालू यादव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह नीतीश की राजनीति का पिंडदान करने गया आ रहे हैं. लालू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि पीएम मोदी अब जबकि गयाजी आ रहे हैं तो बिहार को स्पेशल स्टेट्स न देने की जिद का पिंडदान जरूर करें. तेजस्वी यादव ने कहा है कि आज गया में झूठ और जुमलों की दुकान लगेगी.
उत्तरकाशी: स्यानाचट्टी में कृत्रिम झील मचा सकती है तबाही
उत्तरकाशी में धराली आपदा के बाद हर्षिल घाटी में बनी कृत्रिम झील बड़ी तबाही मचा सकती है. दरअसल यमुना नदी में स्यानाचट्टी के पास बनी कृत्रिम झील ने विकराल रूप ले लिया है. यह झील वॉटर बम' बनती जा रही है. क्या होटल और क्या घर, सब पानी में डूब गए हैं. चार मंजिला कालिंदी होटल की तीन मंजिलें पानी में डूब गई है.
दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर आज संभालेंगे पदभार
दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा आज सुबह 10 बजे अपना पदभार संभालेंगे
हिमाचल के इन जिलों में आज जोरदार बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में कई जगहों पर आज जोरदार बारिश होने की संभावना है. जबकि कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, किन्नौर और लाहौल स्पीति के लिए किसी भी तरह की चेतावनी नहीं है. हालांकि इन जिलों में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. 23 अगस्त के लिए पांच जिलों में अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.इनमें कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर जिला शामिल हैं. शेष जिलों जिनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा व सोलन जिला में बारिश का यलो अलर्ट रहेगा.
दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली: द्वारका के स्कूल को आज फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है.
सीएम रेखा गुप्ता अटैक केस: राजकोट से आरोपी राजेश का दोस्त हिरासत में
सीएम रेखा गुप्ता अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ने राजकोट से आरोपी राजेश के एक दोस्त को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस की टीम राजकोट से उसे दिल्ली लेकर आ रही है. आरोप है कि राजेश के इस दोस्त ने ही उसे पैसे ट्रांसफर किए थे.
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
फरीदाबाद में एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद उसे धर दबोचा.
रेलवे को लेकर वाराणसी के नाम ये उपलब्धि
उत्तर प्रदेश का वाराणसी रेलवे पटरियों के बीच पोर्टेबल सौर पैनल प्रणाली स्थापित करने वाला भारत का पहला शहर बन गया है.
#WATCH वाराणसी(उत्तर प्रदेश): वाराणसी रेलवे पटरियों के बीच पोर्टेबल सौर पैनल प्रणाली स्थापित करने वाला भारत का पहला शहर बन गया है। (21.08) pic.twitter.com/d9pAJQ35g0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
हरियाणा विधानसभा का मॉनसूत्र सत्र आज से शुरू
हरियाणा विधानसभा में मॉनसूत्र सत्र आज से शुरू होने जा रहा है.
कराची में भीषण ब्लास्ट, 2 की मौत, 30 घायल
पाकिस्तान के कराची में एक गोदाम में भीषण विस्फोट हो गया है. इस घटना में 2 की मौत की खबर है. वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से करीब 1,000 लोगों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बाढ़ से हालात बहुत बुरे हैं. आशंका है कि यहां अचानक आई बाढ़ में करीब 1,000 लोगों की जान चली गई है, जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं.
पाकिस्तान में बाढ़ से अब तक 800 लोगों की मौत
पाकिस्तान में इस साल बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हर साल बाढ़ वहां भारी तबाही मचाती है. एक तरफ जहां पाकिस्तान पानी के लिए संघर्ष की बात करता है, वहीं दूसरी ओर बाढ़ के सैलाब में आंसू बहा रहा है. बारिश और बाढ़ का कहर ऐसा है कि कई शहर जलमग्न हो गए हैं.
भारत पर टैरिफ लगाकर अपने ही देश में घिरे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाने को लेकर खुद अपने देश में भी निशाने पर हैं. अमेरिकी नेता, विश्लेषक, विशेषज्ञों से लेकर ट्रंप के अधिकारी रह चुके लोगों ने भी अलग-अलग समय पर उनके फैसले पर सवाल उठाए हैं.
चीन भारत संग मजबूती से खड़ा- राजदूत फेइहोंग
भारत में चीनी राजदूत फेइहोंग ने चिन्तन रिसर्च फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का चीन कड़ा विरोध करता है और इस मुद्दे पर भारत के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा. उन्होंने भारत और चीन को एशिया में आर्थिक विकास का डबल इंजन करार दिया.
US के टैरिफ पर चीन ने किया भारत को सपोर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के थोपे गए टैरिफ के मसले पर चीन खुलकर भारत के सपोर्ट में आ गया है. भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने अमेरिका पर दादागीरी जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका ने हमेशा मुक्त व्यापार से लाभ उठाया है, लेकिन अब वह टैरिफ को सौदेबाजी के हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि चीन के बाजार में सभी भारतीय वस्तुओं का स्वागत है.
स्ट्रे डॉग पर क्या था सरकार का पक्ष
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के कारण बच्चों की जान जा रही है. उन्होंने जोर दिया कि इस समस्या का समाधान जरूरी है, न कि इस पर बहस. मेहता ने कहा कि देश में हर साल कुत्तों के काटने के 37 लाख से अधिक मामले दर्ज होते हैं, और कोई भी जानवरों से नफरत नहीं करता, लेकिन नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता है.
स्ट्रे डॉग पर सुरक्षित है सुप्रीम कोर्ट का फैसला
14 अगस्त को इस मामले में विशेष पीठ, जिसमें जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एन. वी. अंजारिया ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
आवारा कुत्तों को शेल्टर या सड़क? सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट आज उस याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा, जिसमें 11 अगस्त 2025 के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई है. इस आदेश में दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को पकड़कर स्थायी रूप से 'डॉग शेल्टर्स' में भेजने का निर्देश दिया गया था.
पीएम मोदी का बिहार-बंगाल का पूरा कार्यक्रम जानें
- सुबह 8:50 बजे: प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट से बिहार के लिए रवाना होंगे
- सुबह 10:25 बजे: उनकी फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगी
- सुबह 10:50 बजे: एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वे बोधगया हेलीपैड पहुंचेंगे
- सुबह 11:00 बजे: प्रधानमंत्री मगध विश्वविद्यालय परिसर में मंच पर पहुँचकर विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
- दोपहर 12:30 बजे: वे हेलीकॉप्टर से सिमरिया हेलीपैड के लिए रवाना होंगे
- दोपहर 1:30 बजे: सिमरिया में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वे औंटा-सिमरिया पुल का जायजा लेंगे
- दोपहर 2:05 बजे: प्रधानमंत्री सिमरिया से पटना के लिए रवाना होंगे
- दोपहर 2:50 बजे: पटना एयरपोर्ट से वे कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे
- शाम 4:00 बजे: प्रधानमंत्री की फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
- कोलकाता पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी सियालदह मेट्रो समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसका उद्देश्य राज्य में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना है.
बिहार-बंगाल को मिलेगी 18,200 करोड़ से ज्यादा की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और 18,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं का लक्ष्य कनेक्टिविटी, बिजली, स्वास्थ्य, शहरी बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सुविधाओं को मज़बूत करना है.