
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका अगस्त से कनाडा से आयातित सामानों और सेवाओं पर 35% टैरिफ लगाएगा.
- ट्रंप ने कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को लिखे पत्र में कहा कि यदि कनाडा जवाबी कार्रवाई करता है तो टैरिफ की दर बढ़ाई जाएगी.
- ट्रंप ने फेंटेनल ड्रग्स के प्रवाह को रोकने के लिए सहयोग की पेशकश की और टैरिफ दरों में संशोधन की संभावना जताई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार, 11 जुलाई को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अगले महीने से कनाडा से आयात होने वाले सामानों और सेवाओं पर 35% टैरिफ लगाएगा. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी एक लेटर में, ट्रंप ने कनाडाई प्रधान मंत्री मार्क कार्नी को बताया कि नई दर 1 अगस्त से लागू होगी और अगर कनाडा ने जवाबी कार्रवाई की तो टैरिफ की यह दर बढ़ जाएगी.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने लेटर में लिखा है, "अगर कनाडा फेंटेनल (ड्रग्स) के प्रवाह को रोकने के लिए मेरे साथ काम करता है, तो हम शायद इस लेटर में बदलाब करने पर विचार करेंगे. आपके देश के साथ हमारे संबंधों के आधार पर, इन टैरिफों को ऊपर या नीचे संशोधित किया जा सकता है".
गुरुवार को प्रकाशित एनबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में, ट्रंप ने कहा कि अन्य व्यापारिक साझेदार, जिन्हें अभी तक ऐसे लेटर नहीं मिले हैं, उन्हें व्यापक टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है. ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा, "हर किसी को लेटर मिलने की आवश्यकता नहीं है. आप यह जानते हैं. हम सिर्फ अपने टैरिफ निर्धारित कर रहे हैं."
ट्रंप ने कहा, "हम बस यह कहने जा रहे हैं कि बाकि सभी देश भुगतान करेंगे, चाहे वह 20% हो या 15%. हम अभी इस पर काम करेंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं