फाइल फोटो : hunsencambodia@facebook
नोमपेन्ह:
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन पर मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने की वजह से जुर्माना लगा दिया गया है। उन्होंने अपनी इस गलती के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। एक यातायात पुलिस अधिकारी ने हुन सेन द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए 18 जून को कोन्ह कोंग प्रांत में 15,000 रियाल (3.75 डॉलर) का जुर्माना लगाने के लिए चालान काटा। अधिकारी ने जानकारी दी है कि 'कृपया नोम पेन्ह में इस जुर्माने का भुगतान करें।'
जुर्माने का भुगतान करेंगे
हुन सेन ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि वह जुर्माने का भुगतान करेंगे। हुन सेन 18 जून को कोह कोंग गए थे और उनका मोटरसाइकल चलाने का कोई इरादा नहीं था। इस दौरान वह अपनी कार से उतरकर सड़क किनारे एक मोटर-टैक्सी चालक के पास गए। फिर उन्होंने मोटरसाइकिल मालिक के साथ लगभग 250 मीटर तक बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाई। हुन सेन ने अपने सभी समर्थकों से भी अपील की है कि इस घटना के लिए पुलिस की निंदा नहीं की जाए, बल्कि इसे कानून का पालन करने के लिए एक उदाहरण की तरह लिया जाए।
जुर्माने का भुगतान करेंगे
हुन सेन ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि वह जुर्माने का भुगतान करेंगे। हुन सेन 18 जून को कोह कोंग गए थे और उनका मोटरसाइकल चलाने का कोई इरादा नहीं था। इस दौरान वह अपनी कार से उतरकर सड़क किनारे एक मोटर-टैक्सी चालक के पास गए। फिर उन्होंने मोटरसाइकिल मालिक के साथ लगभग 250 मीटर तक बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाई। हुन सेन ने अपने सभी समर्थकों से भी अपील की है कि इस घटना के लिए पुलिस की निंदा नहीं की जाए, बल्कि इसे कानून का पालन करने के लिए एक उदाहरण की तरह लिया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन, हेलमेट न पहनने पर जुर्माना, Cambodian Prime Minister, Hun Sen, Fine For Not Wearing Helmet