विज्ञापन
This Article is From May 28, 2015

हेलमेट न पहनने पर कार चालक का भी काट दिया चालान

हेलमेट न पहनने पर कार चालक का भी काट दिया चालान
प्रतीकात्मक चित्र
क्या कार चलाते वक्त भी हेलमेट पहनना जरूरी है? ज़ाहिर है इस सवाल से आप चौंक गए होंगे, लेकिन बीते रविवार मेरठ में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनने के बाद आप शायद हंस पड़ेंगे।

घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है, जहां बीते रविवार को शैलैंद्र सिंह नाम के एक शख़्स का चालान इस बात के लिए काटा गया, क्योंकि कार चलाते वक्त उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था।

दरअसल, 24 मई को शैलेंद्र स्विफ्ट कार से अपने 4 साल के बच्चे को डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैफिक हवलदार शिवराज सिंह ने उनकी कार को रोका और गाड़ी के कागज़ात मांगे।

गाड़ी के सारे कागज़ात दिखाने के बावजूद शिवराज सिंह मानने को तैयार नहीं हुआ और उसने शैलेंद्र सिंह का चालान काट दिया। लेकिन मजेदार बात ये है कि चालान में गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट न पहनने का कारण बताया गया।

इस बाबत जब ट्रैफिक हवलदार शिवराज सिंह से पूछ गया तो उसका कहना था कि शैलेंद्र सिंह गाड़ी चलाते वक्त फ़ोन पर बात कर रहे थे। लेकिन चालान काटते वक्त गलती से हेलमेट ना पहनने को वजह बता दिया गया। वहीं पुलिस के इस रवैये से परेशान होकर शैलैंद्र सिंह ने SSP डीसी दूबे से मिलकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रैफिक चालान, हेलमेट, मेरठ, ट्रैफिक पुलिस, हेलमेट न पहनने पर जुर्माना, कार चालक का चालान, Traffic Challan, Helmet, Meerut, Traffic Police, Car Driver Challaned
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com