विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2011

अमेरिका में एक छात्र के निशाने पर था बुश का घर

वाशिंगटन: अमेरिका के टेक्सॉस प्रांत में सऊदी अरब मूल के एक छात्र को एफबीआई के अधिकारियों ने आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक वह कथित तौर पर एक बम बनाना चाहता था और उसके निशाने पर पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू.बुश का घर भी था। अधिकारियों ने कहा कि 20 वर्षीय खालिद अली-एम अल्दावसारी टेक्सास के लुबॉक में रहता है। खालिद पर आरोप है कि उसने बड़े पैमाने पर विस्फोट करने के लिए कथित तौर पर रसायनों और विस्फोटक उपकरणों की खरीद की। खालिद को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसे लुबाक की संघीय अदालत में शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। खालिद को यदि दोषी करार दिया जाता है तो उसे उम्र कैद की सजा हो सकती है। एफबीआई के मुताबिक खालिद ने परमाणु ऊर्जा संयत्रों को 'अच्छा निशाना'बताया था और उसके पास से अमेरिका के तीन पूर्व सैन्य अधिकारियों के नाम और पते भी बरामद किए गए। खालिद ने अपने ब्लॉग 'फ्रामफारअवे90' पर लिखा था, "जेहाद के लिए मुझे समर्थन देने की आवश्यकता है।" खालिद अंग्रेजी भाषा भी जानता है और उसने एक कमरे वाला घर किराये पर लिया था। वर्ष 2006 में उसने ओक्लाहोमा में सिल्वर रंग की हुंडई सोनाटा कार खरीदी थी। अधिकारियों के मुताबिक खालिद के अपार्टमेंट की तलाशी के दोरान सल्फ्यूरिक और नाइट्रिक एसिड, स्टेन गन, मॉस्क और अन्य चीजें भी बरामद की गईं। एफबीआई के अधिकारियों के मुताबिक खालिद ने कथिततौर पर अपने ब्लॉग पर लिखा था, "अंग्रेजी भाषा में महारत हासिल करने,बम बनाना सीखने तथा अमेरीकियों को निशाना बनाने की योजना तैयार करने के बाद अब जेहाद का समय आ गया है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुश, छात्र, गिरफ्तार, आतंकी साजिश