पश्चिमी नेपाल में एक संकरे पर्वतीय राजमार्ग पर एक यात्री बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि कल अरघाखाची जिले से बुटावल की ओर जा रही बस काठमांडो के 400 किलोमीटर पश्चिम में स्थित नारपानी इलाके में एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसा एक ऐसे मोड़ पर हुआ जहां मुश्किल से दो वाहनों के निकलने की जगह थी। ट्रक में करीब 200 एलपीजी गैस सिलेंडर थे । यह पलट गया और तेज गति से जा रही यात्री बस से टकरा गया। इसके बाद बस 150 मीटर नीचे एक पर्वतीय सड़क पर जा गिरी।
गंभीर रूप से घायल 23 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से उपचार के लिए राजधानी लाया गया। शेष घायलों का इलाज बुटवाल स्थित लुंबिनी जोनल अस्पताल में चल रहा है।
ट्रक चालक और इसमें बैठे तीन अन्य लोग ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इसमें भरे गैस सिलेंडर बिखर गए और घायल यात्रियों से टकरा गए।
इस बीच, राहत कार्य के लिए पहुंची एक जीप भी दुर्घटनास्थल पर पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कुछ अन्य घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं