विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

Viral Video: जलती हुई 150 मोमबत्ती मुंह से पकड़ीं...इस अमेरिकी ने ऐसे बनाया ये Guinness World Record

मिस्टर रश ने आउटलेट को बताया कि इससे पहले उन्होंने दिसंबर में यही रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी लेकिन वह विफल हो गए थे क्योंकि कुछ मोमबत्तियां उनके मुंह से गिर गईं थीं.

Viral Video: जलती हुई 150 मोमबत्ती मुंह से पकड़ीं...इस अमेरिकी ने ऐसे बनाया ये Guinness World Record
Viral Video: जलती हुई मोमबत्ती मुंह में पकड़ने का रिकॉर्ड

अमेरिका (US)  के एक आदमी ने जलती हुईं 150 मोमबत्तियां (C अपने मुंह से 30 सेकेंड तक पकड़ कर एक गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.  UPI में प्रकाशित हुई रिपोर्ट के अनुसार, डेविड रश ऑफ इधाहो ( David Rush of Idaho) ने पहले ही साइंस, टेकनॉलजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमैटिक्स  (STEM) की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए 250 रिकॉर्ड तोड़े हैं. मिस्टर रश ने आउटलेट को बताया कि इससे पहले उन्होंने दिसंबर में यही रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी लेकिन वह विफल हो गए थे क्योंकि कुछ मोमबत्तियां उनके मुंह से गिर गईं थीं.

मिस्टर रश ने कहा, सभी मोमबत्तियों का वजन बहुत अधिक था और मेरे मुंह में करीब 10 मिनट से लार आ रही थी, जिससे मोमबत्तियां मेरे मुंह से फिसल कर गिर गईं.  

आगे उन्होंने बताया, " केवल 5 सेकेंड में मुझे लगा कि वह गिर रहीं हैं तो मैंने उन्हें अपने दाांत से और जोर से पकड़ने की कोशिश की."  मिस्टर रश ने यह भी कहा कि इस प्रयास के दौरान आंखों का प्रोटेक्शन पहनने के बाद भी, उन्हें ज़हरीले धुंए से निपटना पड़ा और साथ ही मुंह से निकल रही लार से भी निपटना पड़ा.रश ने खुद तीन दिन पहले इश प्रयास की वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट की है.  

यह वीडियो दिखाती है क रश अपने मुंह में मोमबत्तियां रखते हुए उन्हें गिनते हैं और फिर अपने साथी की मदद से उसमें आग लगाते हैं.  गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से इस पर पर कमेंट किया है, "यह रिकॉर्ड आग है."   

GWR के अनुसार, अमेरिका के गैरेट जेम्स के पास 105 जलती हुई मोमबत्तियां अपने मुंह में रखने का रिकॉर्ड था, जिसे मिस्टर रश ने तोड़ दिया.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com