गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) में ऐसे जानवरों की एक सूची है, जिन्होंने विभिन्न तरह के करतब दिखाकर अद्भुत रिकॉर्ड बनाए हैं. इस सूची में कुत्ते, बिल्ली, तोते, खरगोश और यहां तक कि गिनी सूअर जैसे जानवर भी शामिल हैं. हालांकि, यह पहली बार है जब कोई गाय 60 सेकंड में दस करतब दिखाकर इस सूची में शामिल हुई है. घोस्ट नाम की गाय (Ghost Cow) के हैरतअंगेज करतब देखकर हर कोई हैरान है.
घोस्ट नाम की गाय (Ghost Cow) का ये वीडियो, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, जिसमें एक गाय को केवल 60 सेकंड में दस कामों को पूरा करते हुए देखा जा रहा है. अक्सर प्रशिक्षित जानवरों द्वारा किए करतब देखे जाते हैं, कोई जो कोई आम बात नहीं है. आपने कभी न कभी कुत्ते, बिल्ली या फिर शेर जैसे अन्य जानवरों को चिड़ियाघर या कई शो में करतब करते देखा ही होगा, लेकिन शायद ही आपने किसी गाय को अपने हैरतअंगेज करतबों से विश्व रिकॉर्ड बनाते देखा होगा, लेकिन ऐसा सच कर दिखाया है, अमेरिका की एक गाय ने.
यहां देखें पोस्ट
जीडब्ल्यूआर ने गाय द्वारा किए गए अद्भुत करतबों को कैमरे में कैद करते हुए इस वीडियो को अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अमेरिका के नेब्रास्का की गाय घोस्ट ने मेगन रीमैन की मदद से एक मिनट में एक गाय द्वारा किए गए सबसे अधिक करतबों का नया रिकॉर्ड बनाया है.' बताया जा रहा है कि, गाय ने कुल 10 करतब दिखाकर ये रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है. मेगन के मुताबिक घोस्ट गाय विभिन्न रंगों के बीच अंतर करने की क्षमता रखती है.
ये भी देखें- जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं