ब्रिटिश अभिनेता माइकल एनराइट सीरिया में आतंकी संगठन आईएस से लड़ रहे हैं
नई दिल्ली:
फ़िल्म एक्टर्स रुपहले पर्दे पर तो आतंकी से लेकर सुपर विलेन तक, सब से दो-दो हाथ कर लेते हैं, लेकिन एक हॉलीवुड एक्टर रियल लाइफ़ में भी आतंकियों से लोहा ले रहा है।
पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन में नज़र आए हॉलीवुड अभिनेता माइकल एनराइट सीरिया में हैं और आतंकी संगठन आईएस यानि इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से लड़ रहे हैं।
इनराइट ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ख़बरे और वीडियो देखने के बाद IS के लड़ाकों को सबक सिखाने का फ़ैसला किया और उनसे लड़ने सीरिया चले गए, इस साल मार्च से वह उत्तरी सीरिया में कर्द लड़ाकों के साथ हैं और उनसे लड़ाई के गुर सीख रहे हैं।
इस बीच अमेरिका सेना के पूर्व अधिकारी जॉर्डन मैटसन ने फेसबुक पर अमेरिका और ब्रिटेन से अपील की है कि वह इनराइट को वॉर जोन से लें जाएं नहीं तो उसके कमांडर ही उसे मार देंगे। क्यों वह मानसिक रूप से बीमार हैं। उसने इराक़ की जंग में शामिल रहे अमेरिकी वॉर वेटरन पर हमला किया और कुर्द जनरल के साथ भी उसका व्यवहार बेहद ख़राब है।
मैटसन उन विदेशी नागरिकों की भर्ती का काम करते हैं जो सीरिया में IS के ख़िलाफ़ कुर्द लड़ाकों के साथ लड़ाई लड़ना चाहते हैं। हालांकि इनराइट ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जॉर्डन मैटसन बातों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं। किसी कुर्द जनरल ने मुझे यूनिट छोड़ने को नहीं कहा और ना ही मैंने उन्हें खुदकुशी करने की धमकी दी है।
माइकल इनराइट एक कलाकार रहे हैं, लेकिन उनके भीतर आया बदलाव बता रहा है कि अब वे पीछे नहीं हटने वाले। हॉलीवुड करियर छोड़कर 51 साल की उम्र में कुर्दों के साथ लड़ने वाले इनराइट ने 9/11 के बाद से ही आतंकियों के ख़िलाफ़ मैदान में उतरने की बात सोची थी। वह अमेरिकी सेना में भी भर्ती होना चाहते थे, लेकिन सैनिक बनने का सपना पूरा करने में 14 साल लग गए।
हालांकि फिलहाल सवाल ये है कि इनराइट को वाकई ज्यादा खतरा किससे है, दुश्मन IS लड़ाकों से या फिर साथी कुर्दों से...
पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन में नज़र आए हॉलीवुड अभिनेता माइकल एनराइट सीरिया में हैं और आतंकी संगठन आईएस यानि इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से लड़ रहे हैं।
इनराइट ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ख़बरे और वीडियो देखने के बाद IS के लड़ाकों को सबक सिखाने का फ़ैसला किया और उनसे लड़ने सीरिया चले गए, इस साल मार्च से वह उत्तरी सीरिया में कर्द लड़ाकों के साथ हैं और उनसे लड़ाई के गुर सीख रहे हैं।
इस बीच अमेरिका सेना के पूर्व अधिकारी जॉर्डन मैटसन ने फेसबुक पर अमेरिका और ब्रिटेन से अपील की है कि वह इनराइट को वॉर जोन से लें जाएं नहीं तो उसके कमांडर ही उसे मार देंगे। क्यों वह मानसिक रूप से बीमार हैं। उसने इराक़ की जंग में शामिल रहे अमेरिकी वॉर वेटरन पर हमला किया और कुर्द जनरल के साथ भी उसका व्यवहार बेहद ख़राब है।
मैटसन उन विदेशी नागरिकों की भर्ती का काम करते हैं जो सीरिया में IS के ख़िलाफ़ कुर्द लड़ाकों के साथ लड़ाई लड़ना चाहते हैं। हालांकि इनराइट ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जॉर्डन मैटसन बातों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं। किसी कुर्द जनरल ने मुझे यूनिट छोड़ने को नहीं कहा और ना ही मैंने उन्हें खुदकुशी करने की धमकी दी है।
माइकल इनराइट एक कलाकार रहे हैं, लेकिन उनके भीतर आया बदलाव बता रहा है कि अब वे पीछे नहीं हटने वाले। हॉलीवुड करियर छोड़कर 51 साल की उम्र में कुर्दों के साथ लड़ने वाले इनराइट ने 9/11 के बाद से ही आतंकियों के ख़िलाफ़ मैदान में उतरने की बात सोची थी। वह अमेरिकी सेना में भी भर्ती होना चाहते थे, लेकिन सैनिक बनने का सपना पूरा करने में 14 साल लग गए।
हालांकि फिलहाल सवाल ये है कि इनराइट को वाकई ज्यादा खतरा किससे है, दुश्मन IS लड़ाकों से या फिर साथी कुर्दों से...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माइकल एनराइट, सीरिया, कुर्द, आईएसआईएस, ISIS, पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन, Michael Enright, Islamic State, Pirates Of The Caribbean