ब्रिटिश एयरवेज़ (British Airways) के जहाज़ को तेज़ हवाओं के कारण लंदन( London) के हीथ्रो एयरपोर्ट ( Heathrow airport) पर लैंडिंग स्थगित करनी पड़ी. तेज़ हवाओं के कारण लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया और पायलेट को लैंडिंग टालनी पड़ी. स्काईन्यूज़ के अनुसार, सोमवार सुबह एक जेट विमान स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10:50 पर आबेरदीन से लंदन आया था लेकिन कूरी (Corrie) तूफान के कारण चल रही तेज़ हवा की वजह से हवाई जहाज़ के पलटने की नौबत आ गई. लेकिन, समय रहते पायलेट की सूझ-बूझ से विमान के यात्रियों की जान बच गई. पायलेट ने आखिरी समय पर लैंडिंग स्थगित कर दी थी. कई न्यूज़ वेबसाइट्स पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है.
NEAR MISS: A British Airways airplane almost crashed on landing at Heathrow Airport on Monday as high winds from Storm Corrie battered the runway. The pilot was able to safely land on a second attempt. pic.twitter.com/zQLcTz90ek
— CBS News (@CBSNews) February 1, 2022
एक वीडियो फुटेज में दिखता है कि प्लेन रनवे पर उतरने से पहले हवा में गोते खाने लगता है और दाईं ओर से हवा में पूरा ऊपर उठ जाता है. रनवे का यह नाटकीय लम्हा कैमरे में कैद हो गया है.
इसके बाद पायलेट ने उड़ान स्थगित करने का फैसला किया. दूसरे प्रयास में विमान को सफलापूर्वक लैंड करवाया जा सका.
हीथ्रो एयरपोर्ट को मूल रूप से 1966 तक लंदन हवाईअड्डा कहा जाता था. यह ब्रिटेन और यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है.
बीबीसी न्यूज़ के मुताबिक कूरी (Corrie) तूफान के कारण स्कॉटलैंड में हज़ारों लोगों ने बिना बिजली के रात काटी और 92 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं चलने के कारण उत्तर-पूर्वी इलाकों में बिजली का नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं