ब्रिटिश एयरवेज़ की एक फ्लाइट में बैठे यात्री उस वक्त सहम गए जब पूरा प्लेन धुएं से भर गया. लंदन से स्पेन जा रही इस फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी. स्पेन के वालेंसिया स्थित हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान 'ब्रिटेश एयरवेज' के विमान में अचानक धुआं भर गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
समाचार एजेंसी 'यूरोपा प्रेस' ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि तीन लोग दम घुटने से बीमार हो गए जिनका इलाज जारी है. वहीं, 10 से 12 लोगों को आपात दरवाजे से निकलते समय चोटे आईं.
लैंडिंग करने के लिए पायलट प्लेन के साथ करता है ऐसा, लोगों की अटक जाती है सांस, देखें VIDEO
वालेंसिया की क्षेत्रीय सरकार की आपात सेवाओं ने बताया कि उन्हें विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी मिली थी, लेकिन बचावकर्मियों को हवाई-अड्डे पर केवल धुआं ही दिखा.
#BritishAirways #Valencia #EmergencyLanding Still waiting to hear what actually happened on our British Airways flight from LHR to Valencia in which our cabin filled with smoke in the last 10 minutes of flight, had to disembark via emergency chutes. No comms 60 mins and counting! pic.twitter.com/UywuesxHeC
— Gayle Fitzpatrick (@gaylem1978) August 5, 2019
फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर रशेल ज़ैप ने कहा कि धुआं इतना था कि हम सामने सीट पर बैठे शख्स नहीं दिख रहे थे. वहीं एक और यात्री के ने कहा कि ये वाकया किसी हॉरर फिल्म जैसा ही था.
नदी में बहती दिखी 5 मंजिल की बिल्डिंग, VIDEO देख लोगों के उड़े होश, बोले - ये कैसे मुमकिन है?
इस प्लेन में 175 कस्टमर, 6 कैबिन क्रू और दो पायलट्स मौजूद थे.
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम हीथ्रो से वालेंसिया जाने वाले ‘ब्रिटिश एयरवेज' के विमान ‘बीए422' के घटना की पुष्टि करते हैं."
गर्दन तक पानी में डूबकर पाकिस्तानी रिपोर्टर ने ऐसे बताया बाढ़ का हाल, Video हो गया वायरल
VIDEO: जेट एयरवेज के जहाजों की उड़ान बंद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं