विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2011

ब्रिटेन ने पाक में उत्पीड़न पर सहमति दी थी : मुशर्रफ

लंदन: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान में संदिग्ध आतंकवादियों से महत्वपूर्ण सूचनाएं उगलवाने के लिए उनके उत्पीड़न को ब्रिटेन की मौन सहमति मिली हुई थी। बीबीसी के कार्यक्रम में मुशर्रफ द्वारा किए गए इस खुलासे से ब्रिटेन के इस सार्वजनिक रूख पर संदेह के बादल मंडराने लगेंगे कि विभिन्न देश स्वयं ब्रिटिश नागरिकों का उत्पीड़न नहीं करें। यह खुलासा आज ही प्रसारित होगा। वर्ष 2002 से 2005 तक ब्रिटेन के सुरक्षा एवं खुफिया समन्वयक रहे सर डेविड ओमांड ने हाल ही में कहा है, मैं इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हूं कि हमारा उत्पीड़न में कोई हाथ नहीं है और नहीं रहा है। मुझे यह कहने में कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान और अमेरिका समेत संबंधित देश इस बात से वाकिफ हैं कि ब्रिटिश नीति क्या है यानी हम ऐसा :उत्पीड़न: नहीं करते और हम अन्य लोगों से भी ऐसा करने को नहीं कहते। लेकिन मुशर्रफ ने कहा है कि उन्हें यह कतई याद नहीं है कि कभी ब्रिटिश सरकार ने कहा हो कि आईएसआई को ब्रिटिश नागरिकों का उत्पीड़न नहीं करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, पाकिस्तान, उत्पीड़न, Britain, Pakistan, Atrocity