विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2012

ब्रिटेन में पुरुष ने महिला पर पेशाब उड़ेला

लंदन: ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने चलती रेलगाड़ी में एक महिला के ऊपर पेशाब भरी बोतल उड़ेल दी। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

समाचार पत्र 'द सन' के अनुसार प्लमस्टीड रेलवे स्टेशन पर महिला खिड़की के किनारे वाली सीट पर बैठी थी तभी उस व्यक्ति ने महिला के सिर पर पेशाब भरी बोतल उड़ेल दी। यह घटना दक्षिणी लंदन में 24 मई को शाम 8.46 बजे घटी थी।

ब्रिटेन की यातायात पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी व्यक्ति की तलाश कर रही है। जांच अधिकारी पीसी ट्रेसी मेशर ने कहा, "पीड़िता खुली खिड़की के पास वाली सीट पर बैठकर 8.46 बजे ग्रीनविच सर्विस के रेलगाड़ी के छूटने का इंतजार कर रही थी। तभी उसने महसूस किया कि उसके सिर से होते हुए कपड़ों पर द्रव बह रहा है। भयभीत महिला ने पेशाब के रूप में दुगंर्ध को पहचाना।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Britain, Man Poured Urine On Woman, ब्रिटेन, महिला पर पेशाब उड़ेला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com