विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2011

भारतीय मूल के व्यवसायी की ब्रिटेन में हत्या

लंदन: भारतीय मूल के एक युवा व्यवसायी का लंदन में एक जलती हुई कार के पिछले हिस्से से शव बरामद हुआ है। हत्या के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक 21 वर्षीय गगनदीप सिंह ब्रिटिश व सिख छात्र संघ के अध्यक्ष थे और नए प्रसारण चैनल सिख टीवी के मालिकों में से एक थे। रविवार को गगनदीप के पड़ोसियों ने आशंका जताई कि उसकी हत्या के तार दो साल पहले भारत में हुई उसके पिता की हत्या से जुड़े हो सकते हैं। उनके मित्रों का कहना है कि वह दक्षिणपूर्वी लंदन में सिख समुदाय का एक चमकता हुआ सितारा थे और राजनीति में भी अपनी जगह बना रहे थे। स्कॉटलैंड यार्ड के हवाले से बताया गया है कि जांच अधिकारी हत्या के संदेह में इस मामले में एक 19 वर्षीय महिला व एक 19 वर्षीय पुरुष से पूछताछ कर रहे हैं। दक्षिणी लंदन में बेकार पड़ी और जलती हुई मर्सीडीज के पिछले हिस्से से गगनदीप का शव बरामद हुआ। उनके सिर पर गहरी चोटें थीं। इससे पहले 2009 में भारत में पंजाब राज्य में एक होटल के बाहर गगनदीप के पिता चरनजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भारतीय पुलिस का मानना था कि चरनजीत के एक विवाह के लिए भारत पहुंचने पर किसी ने सुपारी लेकर उनकी हत्या की थी। पुलिस को रविवार तड़के दक्षिणपूर्व लंदन में जलती हुई मर्सीडीज मिली। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। बाद में इसी कार से गगनदीप का शव मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com