विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2011

चीन के प्रेमी कर रहे हैं ब्रेकअप की आउटसोर्सिंग

बीजिंग: संबंधों के खत्म होने के कारण होने वाले दर्द से बचने के लिए चीन के युवाओं ने एक अनोखा तरीका निकाला है। वे ब्रेकअप की जिम्मेदारी किसी मध्यस्थ को सौंप रहे हैं। 'डेली टेलीग्राफ ऑनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 40 ब्रेकअप एजेंटों ने टओबाओ (ऑनलाइन शॉपिंग के लिए चीनी भाषा की वेबसाइट) पर जोड़ियों को अलग करने संबंधी अपनी योग्यता को बताते हुए विज्ञापन दिए हैं। एक एजेंट का विज्ञापन है, मुश्किल जोड़ीदार से छुटकारा पाइए। दूसरे ने लिखा है, नुकसान को कम कीजिए। प्यार करने वालों के बीच दरार पैदा करने के लिए एजेंटों ने फोन या ई-मेल के आम तरीकों से लेकर सक्रिय कोशिश के लिए तकरीबन 300 युआन कीमत रखी है। झेजिंआंग प्रांत के एक एजेंट ने कहा कि उसने रोमांस खत्म करने में अब तक तकरीबन 10 जोड़ियों की मदद की है। एजेंट ने बताया कि इसके लिए उसने गलतफहमियां या झगड़ा पैदा करने जैसे तरीके अपनाए। यह गलतफहमियां धीरे-धीरे बढ़ती गईं और अंतत: दोनों पक्ष स्वेच्छा से अलग हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, ब्रेकअप, मध्यस्थ, प्रेम प्रसंग