सांता मारिया:
दक्षिणी ब्राजील में पिछले सप्ताह हुए अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है, जबकि 143 अन्य अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ब्राजील के पिछले 50 सालों में सबसे भीषण अग्निकांड से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अग्निकांड के शिकार हुए लोगों में से जिन्हें शुरुआत में चिकित्सा की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी थी, उन्हें सांस के जरिए जहरीला धुंआ शरीर के अन्दर चले जाने से अब स्वास्थ संबंधी मुश्किलें आ रही हैं।
मंगलवार को 22 लोगों को सांस की दिक्कतों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, 75 लोग अब भी गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना की शुरुआती जांच के बाद बताया गया था कि क्लब के संगीत बैंड के एक सदस्य के द्वारा क्लब के भीतर आतिशबाजी करने से आग भड़की और बंद क्षेत्र में जहरीला धुंआ भर गया।
पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो क्लब के मालिक और दो संगीत बैंड के सदस्य हैं।
ब्राजील के पिछले 50 सालों में सबसे भीषण अग्निकांड से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अग्निकांड के शिकार हुए लोगों में से जिन्हें शुरुआत में चिकित्सा की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी थी, उन्हें सांस के जरिए जहरीला धुंआ शरीर के अन्दर चले जाने से अब स्वास्थ संबंधी मुश्किलें आ रही हैं।
मंगलवार को 22 लोगों को सांस की दिक्कतों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, 75 लोग अब भी गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना की शुरुआती जांच के बाद बताया गया था कि क्लब के संगीत बैंड के एक सदस्य के द्वारा क्लब के भीतर आतिशबाजी करने से आग भड़की और बंद क्षेत्र में जहरीला धुंआ भर गया।
पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो क्लब के मालिक और दो संगीत बैंड के सदस्य हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं