बोस्टन:
अमेरिका के बोस्टन शहर में मैराथन के दौरान हुए विस्फोटों के दोनों संदिग्धों में से एक ने हमले के बाद दोस्तों के साथ पार्टी की थी और संगीत को लेकर ट्वीट किया था।
बीते बुधवार को 19-वर्षीय झोखर सारनाएव ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचूसेट्स डर्टमाउथ में एक सामान्य दिन बिताया था। वह इस विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। हमला सोमवार को हुआ था।
एक अधिकारी ने बताया कि उसने जिम में व्यायाम किया और फिर अपने कमरे में सोने चला गया। समाचार पत्र 'बोस्टन ग्लोब' के अनुसार सुरक्षा अधिकारियों को पता चला है कि बुधवार को झोखर विश्वविद्यालय परिसर में ही था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इससे पहले भी वह विश्वविद्यालय में था या नहीं।
एक छात्रा ने कहा कि उसने बुधवार रात की पार्टी में झोखर को देखा, जिसमें इस संदिग्ध के साथ फुटबॉल खेलने वाले उसके दोस्त भी शामिल थे। झोखर का बड़ा भाई और मामले का अन्य संदिग्ध तामरलान मुठभेड़ में मारा गया था। सुरक्षा बलों के अभियान में झोखर को पकड़ा गया।
बीते बुधवार को 19-वर्षीय झोखर सारनाएव ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचूसेट्स डर्टमाउथ में एक सामान्य दिन बिताया था। वह इस विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। हमला सोमवार को हुआ था।
एक अधिकारी ने बताया कि उसने जिम में व्यायाम किया और फिर अपने कमरे में सोने चला गया। समाचार पत्र 'बोस्टन ग्लोब' के अनुसार सुरक्षा अधिकारियों को पता चला है कि बुधवार को झोखर विश्वविद्यालय परिसर में ही था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इससे पहले भी वह विश्वविद्यालय में था या नहीं।
एक छात्रा ने कहा कि उसने बुधवार रात की पार्टी में झोखर को देखा, जिसमें इस संदिग्ध के साथ फुटबॉल खेलने वाले उसके दोस्त भी शामिल थे। झोखर का बड़ा भाई और मामले का अन्य संदिग्ध तामरलान मुठभेड़ में मारा गया था। सुरक्षा बलों के अभियान में झोखर को पकड़ा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बोस्टन धमाका, बोस्टन मैराथन विस्फोट, बोस्टन ब्लास्ट संदिग्ध, Boston Blasts, Boston Marathon Bombing, Boston Blast Suspect