Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी शहर बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर बम विस्फोट के संदिग्ध और पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके तामरलान सारनाएफ (26) के पिता ने कहा है कि उनका बेटा धार्मिक किताबें पढ़ता था।
रूसी क्षेत्र दागेस्तान की राजधानी मखाच्काला के निवासी एंजर सारनाएफ ने समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती से बातचीत में कहा कि तामरलान धार्मिक किताबें पढ़ता था। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या ये किताबें कट्टरपंथी प्रवृत्ति की थीं।
उन्होंने कहा कि तामरलान की रूचि बॉक्सिंग में थी और वह अमेरिकी ओलम्पिक टीम में शामिल होना चाहता था, लेकिन समस्या यह थी कि उसके पास किसी भी देश की नागरिकता नहीं थी। उसके पास न तो रूस का पासपोर्ट था और न ही अमेरिका का।
तामरलान और जोखर सारनाएफ (19) के पिता ने हालांकि यह भी कहा कि उनके बेटों को पूरे मामले में फंसाया गया है।
तामरलान के छोटे भाई जोखर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बोस्टन, बोस्टन में धमाके, बोस्टन मैराथन, जोखर सरनाएव, तामेरलन सरनाएव, Boston, Boston Marathon, Boston Marathon Bombings, Dzhokhar Tsarnaev, Tamerlan Tsarnaev