विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2013

बोस्टन : हमले के बाद पार्टी के लिए न्यूयार्क जाने की फिराक में थे संदिग्ध

बोस्टन विस्फोटों के चेचेन्याई मूल के दोनों संदिग्धों ने हमले के बाद न्यूयार्क में पार्टी करने की योजना बनाई थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यूयार्क: बोस्टन विस्फोटों के चेचेन्याई मूल के दोनों संदिग्धों ने हमले के बाद न्यूयार्क में पार्टी करने की योजना बनाई थी।

अमेरिका के बोस्टन शहर में पिछले हफ्ते मैराथन के दौरान हुए दो विस्फोटों की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध चेचेन्याई भाइयों की पहचान तामेरलान सारनाएव (26 साल) और जोखर सारनाएव (19 साल) के तौर पर हुई है।

इन विस्फोटों में तीन लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हुए। तामेरलान मारा गया है जबकि जोखर को गिरफ्तार किया गया।

समाचार पत्र ‘न्यूयार्क पोस्ट’ के अनुसार न्यूयार्क के पुलिस आयुक्त रेमंड कैली ने जांच अधिकारियों की पूछताछ में जोखर के जवाब का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि पार्टी करने के बारे में बात हुई थी।’’

जोखर को जनसंहारक हथियारों के इस्तेमाल की साजिश का आरोपी बनाया गया है। दोषी करार दिए जाने पर उसे मौत की सजा हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोस्टन धमाका, तामरलेन सारनाएफ, जोखर सारनाएफ, अमेरिका, Boston Blasts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com