विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2011

काठमांडू में स्पाइस जेट के विमान में बम की अफवाह

काठमांडू: नेपाल में काठमांडू एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के एक विमान में बम की खबर फैलने से अफरातफरी मच गई। स्पाइस जेट का बोइंग 737 एयरक्राफ्ट काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था। यह खबर विमान में एक लावारिस बैग मिलने के बाद मची, जिसके बाद विमान में सवार 173 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। फिलहाल इस मामले में अमेरिका की एक महिला यात्री से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद एयरपोर्ट को करीब आधे घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। इस दौरान काठमांडू एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली कई विमानों को रद्द कर दिया गया। इस बीच, काठमांडू जाने वाले ओमान एयर, बहरीन एयर और गल्फ एयर के तीन विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारे गए। फिलहाल यहां विमान सेवा पूरी तरह बहाल हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान, बम, अफवाह, स्पाइस जेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com