Human Powered Aircraft Video: कल्पना कीजिए कि कितना अच्छा हो, यदि हमारे पास कोई ऐसा व्हीकल आ जाए जो हमें शहर के भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक से बचाकर सीधे हमारी मंजिल तक पहुंचा दें. आप कहेंगे की सड़कों के ट्रैफिक से भला कैसे बचा जा सकता है. ऐसा तो केवल तभी हो सकता है, जब ये गाड़ी सड़क पर चलने के बजाए हवा में उड़ सके. इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पैडल मारकर हवा में उड़न खटोला उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है.
यहां देखें वीडियो
Fusha Sakai created this flying cycle, an authentic human-powered aircraft propelled by pedaling.
— Massimo (@Rainmaker1973) April 14, 2023
[site: https://t.co/lbfyo0Plis]
[more video: https://t.co/9FEm1rDffy]pic.twitter.com/W3z6xlg5Ph
पैडल से चलने वाला एयरक्राफ्ट
घर के बरामदे या गैराज में रखी साइकिल के पैडल मारकर स्कूल या दफ्तर पहुंचते लोगों को आपने कई बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी पैडल मारकर किसी व्यक्ति को हवा में उड़ते देखा है. इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखा जा रहा है, जिस देखकर आंखों पर विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने बनाए विमान को सचमुच पैडल मारकर हवा में उड़ा रहा है, जितनी तेजी से पैडल मारे जा रहे हैं. विमान उतनी ही ऊंचाई पर पहुंच रहा है.
पैडल मारने वाला थक गया तो क्या होगा?
इंटरनेट पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे हवा में विमान उड़ता देखना किसी के लिए नया नहीं है, लेकिन बिना इंजन और ईंधन के महज पैडल मारकर विमान को उड़ाना आसान नहीं है, इसीलिए लोगों के मन में इस एयरक्रफ्ट को लेकर उत्सुकता व कौतुहल जरूर हो सकती है. हालांकि, इंटरनेट यूजर्स के मन में इसे लेकर कुछ सवाल भी हैं. सबसे पहली शंका ये हैं कि विमान में बैठा व्यक्ति पैडल मारकर थक गया या फिर उसे क्रैम्प (cramp) आ गया, तो क्या होगा? वहीं कुछ लोग मजाकिया अंदाज में ये भी कह रहे हैं कि, ये उड़ने के साथ-साथ वजन कम करने का भी नायाब तरीका है.
भविष्य की सवारी
ये वीडियो जापान का बताया जा रहा है और इसे Massimo नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, फिलहाल तो इस एयरकॉफ्ट का साइज काफी बड़ा दिखाई दे रहा है, लेकिन कौन जाने भविष्य में ये human-powered aircraft एक लोकप्रिय वाहन के रूप में पसंद किया जा सके.
Video: "किसी और का मुझे..." - गलती से सालगिरह की बधाई देने पर पैपराजी से बोले Vicky Kaushal
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं