विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2013

पाकिस्तान में बम विस्फोट, 14 मरे, 25 घायल

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में स्थित पेशावर शहर में रविवार को अर्द्धसैनिक बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित कम से कम 14 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में स्थित पेशावर शहर में रविवार को अर्द्धसैनिक बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित कम से कम 14 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

उर्दू टीवी चैनल एआरवाई के हवाले से सिन्हुआ ने खबर दी है कि खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के सीमावर्ती क्षेत्र से जिस समय काफिला गुजर रहा था उसी समय दिन के 12:30 बजे विस्फोट हुआ।

पेशावर के उपायुक्त जावेद मरवात ने सिन्हुआ को बताया कि विस्फोट के समय अर्द्धसैनिक बल फ्रंटियर कांस्टेबली के तीन वाहन कोहाट से पेशावर आ रहे थे।

पेशावर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफी उल्लाह ने कहा कि अनुमानत: 50 किलो विस्फोटक सामग्री सड़क के किनारे खड़ी गई कार में भरी हुई थी और उसे रिमोट कंट्रोल से विस्फोट कराया गया। विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी गुट ने नहीं ली है।

उपायुक्त ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोट होने के कारण घायलों में ज्यादातर आम नागरिक हैं। धमाके के प्रभाव से आसपास की कम से कम 10 दुकानें और आठ वाहन ध्वस्त हो गए।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में बम विस्फोट, Bomb Blast In Pakistan, Bomb Blast