विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2013

काबुल में ट्रक बम विस्फोट की बड़ी साजिश नाकाम : खुफिया एजेंसी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि उसने 7,800 किलोग्राम विस्फोटक से भरे ट्रक बम विस्फोट की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी।
काबुल: अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि उसने 7,800 किलोग्राम विस्फोटक से भरे ट्रक बम विस्फोट की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी।

राष्ट्रीय सुरक्षा महानिदेशालय (एनडीएस) ने कहा कि पाकिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क और तालिबान नेतृत्व ने हमला की योजना बनाई। बहरहाल, एनडीएस ने साजिश का कोई ठोस प्रमाण मुहैया नहीं कराया।

खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता शफीकुल्ला ताहिरी ने कहा कि मंगलवार को विस्फोटक पाया गया जो राजधानी के पूर्वी छोर पर एक ट्रक में सीमेंट बोरों में छिपाकर रखे गए थे।

ताहिरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एनडीएस की जांच के आधार पर ये विस्फोटक 15 वर्ग मीटर के दायरे में आने वाले हर चीज को नष्ट कर दिए होते।’’ उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को एनडीएस के छापे में पांच संदिग्ध साजिशकर्ता गोलीबारी में मारे गए। दो अन्य को गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काबुल, बम धमाका, Kabul, Bomb Blast