विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर में भीषण कार बम विस्फोट में 50 लोगों की मौत

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर में भीषण कार बम विस्फोट में 50 लोगों की मौत
फाइल फोटो
बेरूत: सीरिया में तुर्की की सीमा के निकट विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर में आज हुए कार बम विस्फोट में करीब 50 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा और बचावकर्मियों को मलबे के बीच पीड़ितों की तलाश में मुश्किलें आईं.

बचावकर्मियों और डॉक्टरों ने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि तकरीबन 100 लोग जख्मी हुए और झुलस गए. हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय लोगों ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

एक चिकित्सा कर्मी ने स्थानीय मीडिया संगठन अल-जिस्र को बताया कि अस्पतालों में कई झुलसे हुए शव, क्षत विक्षत हुए शवों का अंबार लगा हुआ था.

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि 14 विद्रोही और स्थनीय अदालत के पहरेदार सहित कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि पानी या तेल टैंकर से विस्फोट हुआ. स्थानीय एजाज मीडिया सेंटर और शाभा प्रेस ने मृतकों की संख्या 60 बताई है. विस्फोट के बाद कई घंटों तक तलाश और बचाव अभियान चलाया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया धमाका, अलेप्पो, सीरिया संघर्ष, Syria, Syria Blast, Aleppo, Syria Conflict, कार बम विस्फोट, Car Bomb Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com