दमिश्क:
सीरिया के होम्स शहर में रविवार को विस्फोटक सामग्री से लदी कारों में दोहरा बम विस्फोट हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
सरकारी समाचार एजेंसी 'साना' की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट सरकार-समर्थक जिले अल-जाहरा के 60 स्ट्रीट इलाके में हुआ। इस इलाके में अलवेत अल्पसंख्यक लोग रहते हैं।
होम्स से लगते सरकार समर्थक जिले लगातार आत्मघाती बम, रॉकेट व मोर्टार हमलों का सामना करते आ रहे हैं। ये हमले होम्स के ग्रामीण इलाकों से सीरिया में दाखिल हुए विद्रोहियों द्वारा किए गए। अल-जाहरा में पिछले माह ऐसे ही बम विस्फोटों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
सरकारी समाचार एजेंसी 'साना' की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट सरकार-समर्थक जिले अल-जाहरा के 60 स्ट्रीट इलाके में हुआ। इस इलाके में अलवेत अल्पसंख्यक लोग रहते हैं।
होम्स से लगते सरकार समर्थक जिले लगातार आत्मघाती बम, रॉकेट व मोर्टार हमलों का सामना करते आ रहे हैं। ये हमले होम्स के ग्रामीण इलाकों से सीरिया में दाखिल हुए विद्रोहियों द्वारा किए गए। अल-जाहरा में पिछले माह ऐसे ही बम विस्फोटों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं