विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

पाकिस्तान में बस में हुए विस्फोट में कम से कम 11 की मौत

पाकिस्तान में बस में हुए विस्फोट में कम से कम 11 की मौत
क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए।

विस्फोट के दौरान श्रमिक काम से घर लौट रहे थे
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट रात में उस वक्त हुआ जब केन्द्रीय क्वेटा में काम करने वाले श्रमिक शहर के बाहरी हिस्से में स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस इलाके को इस्लामवादी और अलगाववादी विद्रोही लगातार निशाना बनाते रहे हैं।

बस में छुपाया हुआ था बम
बलूचिस्तान प्रांत के गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने बताया, बस में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 11 है जबकि 22 लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी और शहर के मुख्य अस्पताल के एक डॉक्टर ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है।

दुर्रानी ने कहा, हमारा शक है कि किसी ने बम बस के पीछे की तरफ छुपाया था, लेकिन इस बात की भी संभावना है कि कोई शायद बम लिए हुए हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, बम धमाका, बस में विस्फोट, Pakistan, Blast In Bus, Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com